उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4095 नए मामले, अब तक 5864 की हुई मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4095 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 4444 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना महामारी की चपेट में आकर अभी तक कुल 5864 लोगों की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 50 हजार 378 एक्टिव मरीज हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 4095 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 04 लाख 03 हजार 101 हो गई है। इसमें से 3 लाख 46 हजार 859 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 86.04 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 5864 तक पहुंच गई है।
अमित मोहन प्रसाद ने बतयाा कि इस समय राज्य में कोरोना के कुल 50 हजार 378 सक्रिय मामले हैं। पिछले दो सप्ताह में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक 68 हजार एक्टिव केसेस हैं, जिसमें 26 प्रतिशत की कमी हुई है। उन्होंने कहा कि लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट में भी कम हो गई है। यहीं कारण है कि सक्रिय मामलों में कमी देखने को मिल रही है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि हम लगातार अधिक से अधिक टेस्टिंग कर रहे हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में कुल 1 लाख 64 हजार 787 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। इस तरह प्रदेश में अभी तक कुल 1 करोड़ 02 लाख 63 हजार 709 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सक्रिय मामलों में से 24 हजार 135 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। अभी तक होम आइसोलेशन में रहे 2 लाख 17 हजार 5 लोगों में से 1 लाख 92 हजार 870 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।