Today Breaking News

Ghazipur: 24 मिले कोरोना पाजिटिव, एक कोरोना संक्रमित ने गंवाई जान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कारोना के सक्रिय केसों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। रविवार को कोरोना के 24 नए केस सामने आए हैं। वहीं एक मरीज की गैर जनपद में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिले में सक्रमित मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा भी लगातार बढ़ने लगा है। इसी के साथ जिले में सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 2241 हो गई है। जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3931 हो गई है। 

अब तक 1637 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं तो इलाज के दौरान 53 लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं एक लाख 21 हजार 683 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जिसमें एक लाख 80 हजार संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आ गई है। इसमें एक लाख 17 हजार 499 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रयासरत है। 


नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सर्वे टीम संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने में जुटी है। डा. प्रगति कुमार ने बताया 24 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं गैर जनपद में इलाज के दौरान एक मरीज की मृत्यु हो गई है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों के सैंपल की जांच कराई जाएगी। वहीं मेडिकल गंभीर मरीजों को चिंहित करने में जुटी है।


'