Today Breaking News

झांसी में चलती बस के गेट से गुटखा थूकने के प्रयास में युवक का सिर हो गया धड़ से अलग, मचा कोहराम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, झांसी। चलती बस या ट्रेन में तमाम जगह सावधान रहने के निर्देश के बाद भी लोग उनका पालन नहीं करते हैं। झांसी में एक ऐसे ही मामले में बाराबंकी के निवासी युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। चलती बस के गेट से गुटखा थूकने के दौरान जैसे ही युवक ने सिर बाहर की ओर निकाला, खंभे से टकराकर उसका सिर धड़ से अलग हो गया। इस हादसे के बाद वहां पर कोहराम काफी मच गया।
झांसी के मोंठ में राष्ट्रीय राजमार्ग के सेमरी टोल प्लाजा पर उस समय काफी सनसनी फैल गई, जब बस में सवार होकर बाराबंकी से मुम्बई जा रहे एक होटल कर्मी का सिर टोल प्लाजा के बैरियर टकराकर से धड़ से अलग हो गया। बस (एमपी-37 पी0581) में सवार होकर बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बख्शीदासपुर निवासी सोनू (22 वर्ष) पुत्र हरिश्चंद्र पासी बुआ के लड़के लल्लन पुत्र पंचम के साथ मुम्बई जा रहा था। 

बस मंगलवार को सुबह थाना मोठ के अंतर्गत 27 नैशनल हाईवे के सेमरी टोल प्लाजा के एक गेट से निकल रही थी। सोनू इसी दौरान बस के पीछे के गेट पर खड़ा होकर गुटखा थूकने लगा। इस प्रयास में उसका सिर टोल प्लाजा के गेट पर बने एक खम्भे की चपेट में आ गया। इससे सिर धड़ से अलग हो गया। उसका धड़ बस में गिरने के बाद सनसनी फैल गई। उसका सिर टोल प्लाजा के डिवाइडर पर पड़ा था।

बस में बैठी सवारियों ने शोर मचाया तो चालक ने बस को रोका। इसके बाद टोल प्लाजा कर्मियों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और उसने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।

सोनू के बुआ के लड़के के अनुसार वह दोनों मुंबई के होटल में कर्मचारी थे। लॉक डाउन के दौरान वह घर आ गए थे। इसके बाद गांव में काम धंधा ना मिलने के कारण वह वापस अपने काम पर जा रहे थे। 

'