Today Breaking News

गाजीपुर: नदी में डूबा किशोर, मां ने इकलौते पुत्र के लिए रखा था जिउतिया व्रत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक हृदयविदारक घटना के तहत जिस पुत्र के दीर्घायु के लिए मां निराजल जीउतपुत्रिका का वह व्रत धारण की थी, उसी दिन उसका पुत्र नदी में डूब गया। फिलहाल किशोर की तलाश जारी देर रात तक जारी रही। मामला मोहम्मदाबाद क्षेत्र के बरेजपुर गांव का है। 
जहां आलोक यादव (13) पुत्र ओमप्रकाश गुरुवार को हाटा रेलवे पुल के पास मगई नदी में डूब गया। उसके दो दोस्तों को बगल में मछली मार रहे युवक ने बचा लिया। आलोक अपने मां-बाप का इकलौता आलोक अपने दो दोस्तों गांव के ही आनंद व आकाश के साथ गांव से पूरब हाटा स्थित रेलवे पुल के पास मगई नदी किनारे पहुंचकर स्नान करने लगे। स्नान करते समय तीनों गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। 

उनको डूबते देख कुछ दूरी पर मछली मार रहे युवकों की नजर पड़ गयी। उन्होंने आनंद व आकाश को बचा लिया जबकि आलोक डूब गया। ग्रामीणों के मुताबिक आलोक अपने मां बाप का इकलौता पुत्र है, उसकी पांच बहने हैं। पुत्र के डूबने की खबर उसकी मां कौशल्या देवी को गौसपुर गंगा तट पर मिलते ही वह बदहवाश हो गयी। मोहम्दाबाद कोतवाल ने बताया कि एक किशोर के डूबने की सूचना मिली है। फिलहाल तलाश जारी है।

'