Today Breaking News

गाजीपुर: कबड्डी में युवाओं ने दिखाया दमखम, बटोरी तालियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बोधिसत्व डॉ.बी. आर.अम्बेडकर युवा क्लब की ओर से रविवार को जखनियां के बूढानपुर में कबड्डी मैच का आयोजित किया गया। स्वत्रंत्रता सेनानी स्व गोपीचंद सिंह की स्मृति में आयोजित मंडल स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता के फाइनल में युवा खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। दो दिवसीय मैच के फाइनल मुकाबला खैरा बरेजी मऊ बनाम गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमे खैरा बरेजी ने रोमांचक मुकाबले में 27, 18 के अंतर से फाइनल मैच को जीत लिया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने खिलाड़ियों को ट्राफी दी और उत्साह बढ़ाया।

रविवार को जखनियां के बुढानपुर में आयोजित प्रतियोगिता का आगाज पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह और युवा नेता राहुल राज सिंह ने किया। उन्हेोंने सभी खिलाड़ियों से परिचय भी किया और उनके दांवपेच भी देखे। कबड्डी मैच के आगाज पर खैरा बरेजी मऊ और गोरखपुर की टीमें मैदान पर उतरी। रोमांचक मैंच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का मनोरंजन किया। टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ शानदार तरीके से पटकनी देते हुए रोमांच बढ़ाया। अंत में खैरा बरेजी ने रोमांचक मुकाबले में 27, 18 के अंतर से फाइनल मैच को जीता। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने खेल हमारी परंपरा और युवाओं के पराक्रम का प्रतीक हैं। गांव का युवा माटी से जुड़े खेल में ताकत दिखाता है और प्रतिस्पर्धा कमाता है। गांव का खेल रोजगार नहीं बल्कि पौरुष का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर फेल है जहाँ खिलाड़ियों को खेल के नाम पर कुछ नही मिल रहा। सरकार खेल के बजट में भी कटौती कर दी है खेल से ही देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी आज दयनीय स्थिति में है ये खिलाड़ी दिन रात अपनी परिश्रम के बल पर देश का नाम रोशन करते है। राहुल राज ने कहा कि कबडडी को देखकर गांव की परंपराएं जीवित रखने की अनुभूति होती है, युवाओं को सरकार खेलों के लिए आगे लाए और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें। विजेता टीम को टाफी और इनाम की धनराशि सौंपने के साथ उत्साह बढ़ाया। वहा मौजूद लोगों सहाबुदिन खान, चंर्द्रभान सिंह, रामबृक्ष सिंह, गरीब राम पूर्व प्रमुख, प्रमोद यादव अनिल यादव, लक्ष्मण शर्मा, मोहित गुप्ता, राजू सिंह, संजय सिंह, चंदन यादव आदि शामिल रहे।


'