Today Breaking News

गाजीपुर: पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, पुलिस वाहन पर पत्थर फेंके

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. थाना क्षेत्र के मंजुई गांव में मंगलवार रात पुरानी रंजिश में हथियारबंद हमलावरों ने एक युवक पर हमला कर दिया और उसका पीछा करते हुए गोली मार दी। गोली युवक के कंधे के पास लगी और वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। उसे अधमरा करके हमलवार हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। आसपास जुटे ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। परिजन घायल को पुलिस की मदद से सैदपुर सीएचसी ले गए जहां से गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया। जानकारी पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन पर पत्थर और डंडे फेंके हालांकि कोई क्षति नहीं हुई। पुलिस ने एक मकान को घेर लिया है और अभी दो अन्य की तलाश में जुटी है। एसपी, सीओ समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

मजुई गांव के दो पक्षों में लंबे समय से विवाद है और मौका पाते ही एक-दूसरे पर हमलावर हो जाते हैं। गांव निवासी युवक उमेश राम (22) पुत्र रामाश्रय राम मंगलवार की देरशाम घर के बाहर गांव में ही टहल रहा था। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उसे गाली देते हुए सरेराह गोली मार दी। हमलावरों का निशाना चूक गया और गोली युवक के बायें कंधे में लगी और उमेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के बाहर एक मकान से तीन को हिराासत में थाने ले जाने लगे तो ग्रामीणों ने पुलिस वाहन घेर लिया। अनहोनी की आशंका पर पुलिस चालक ने वाहन तेजी से भगाया तो कुछ अराजकतत्वों ने पथराव और डंडे फेंके। हालांकि पुलिस का वाहन सकुशल थाने पर पहुंच गया और आरोपी अंदर हवालात। सीओ के निर्देश पर कई थानों का फोर्स भी बुला लिया गया। 


मामले में घायल युवक के परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर करीब डेढ़ घंटे तक बवाल किया, जिससे पुलिस हलकान रही। सूचना पाकर एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह, एसपी सिटी , सीओ सैदपुर महिपाल पाठक, एसपी सिटी बीएन सोनी, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल एसपी डा. ओमप्रकाश सिंह ने सीओ महिपाल पाठक को निर्देश दिया कि मरदापुर और मजुई गांव के आरोपी बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही बदमाशों के लाइसेंसी असलहों की जांच कर इसके निरस्तीकरण की भी कार्रवाई करें। बडी संख्या में पुलिस के पहुंचने के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है और सुरक्षा बल तैनात है।

घायल युवक के परिजनों की माने तो युवक पर 5 अगस्त को भी आस-पास के गांव के बदमाशों ने गोली चलाई थी लेकिन वह बाल बाल बच गया था। उनका आरोप है कि पुलिस यदि समय रहते कार्रवाई करती तो बदमाशों का हौसला इस कदर नहीं बढ़ता और ना ही वह सरेराह ऐसी घटना को अंजाम देने की हिम्मत करते।

'