Today Breaking News

गाजीपुर: युवक ने हमीद सेतु से लगाई छलांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगर कोतवाली के रजागंज पुलिस चौकी अंतर्गत बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे एक अज्ञात युवक ने हमीद सेतु गंगा में छलांग लगा ली। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि पुलिस इस मामल से अनभिज्ञता जता रही है। 
गंगा में कूदे युवक का अभी तक कुछ अता-पता नहीं चल सका है। राहगीरों ने बताया कि देखने में युवक काफी स्मार्ट था। टी-शर्ट पहने था वह गाजीपुर की तरफ से पैदल ही आया और हमीद सेतु पर खड़ा होकर नीचे देख रहा था। इसी बीच अचानक उसने नदी में छलांग लगा दी। इधर रेल कम रोड ब्रिज के निर्माण में जुटे कर्मियों की नजर पड़ी तो तुरंत अपनी स्टीमर पर सेफ्टी जैकेट, रस्सी, जाल आदि ले युवक को बचाने निकल पड़े, लेकिन तेज बहाव के कारण वह कुछ क्षणों में पानी में समा गया। उफनती गंगा में युवक को बचाने के लिए किसी की भी पानी में उतरने की हिम्मत नहीं हो रही है।

'