Today Breaking News

ट्रेनें फुल तो बसों से मुंबई, पूना, सूरत जा रहे कामगार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. बसों से मुंबई, पूना और सूरत जाने वालों की भीड़ बढ़ गई है। इस दिशा की ट्रेनों में सीट नहीं मिलने से लोग बसों से जा रहे हैं। कामगारों को लेकर प्रयागराज से प्रतिदिन आधा दर्जन बसें देश के तीन औद्योगिक शहर जा रही हैं।
लॉकडाउन के बाद पश्चिमी भारत के बड़े शहरों की फैक्ट्रियों से कामगारों को बुलावा आने लगा। कामगारों ने पहले ट्रेनों से जाने की कोशिश की। टिकट कन्फर्म नहीं मिलने पर बसों से जाने को मजबूर हो गए। तीनों शहर जाने वाले कामगारों को लेने बसें गांवों में भी जा रही हैं।

प्रयागराज में ट्रैवल एजेंसी संचालक संजीत और साकेत ने बताया कि यहां से नई दिल्ली, नागपुर, जयपुर के लिए बसें चलती हैं। पहली बार बसों से मुंबई, पूना और सूरत जाने वालों की ऐसी भीड़ दिखाई पड़ रही है।

फैक्ट्रियां कर रही बुकिंग व भुगतान
पश्चिम भारत के औद्योगिक शहर मुंबई, पूना और सूरत जाने वाले कामगारों के लिए बसों की बल्क बुकिंग हो रही है। ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि 80 फीसदी बसों की बुकिंग फैक्ट्री प्रबंधन करा रहे हैं। फैक्ट्री प्रबंधन किराए का भुगतान भी कर रहा है।

तीन गुना से अधिक किराया
निजी बसों से मुंबई, पूना और सूरत जाना ट्रेन से तीन गुना महंगा है। ट्रेनों के स्लीपर कोच में तीनों शहरों का अधिकतम किराया सात सौ रुपए है। निजी बसों का तीनों शहरों के लिए किराया 2000-2500 रुपए है। बस संचालक कहते हैं कि मुंबई, पूना और सूरत से बसें खाली आती हैं इसलिए किराया अधिक है।
'