गाजीपुर: ट्रक से बालू उतारते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. थाना क्षेत्र के निरहू का पूरा गांव के पास ट्रक से बालू उतारते समय सोमवार की रात में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना पहुंची। जहां मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर युवक की मौत से परिजन काफी मर्मात हैं। जमौली थाना राजपुर बक्सर जनपद कैमुर बिहार निवासी प्रमुख चौहान पुत्र लल्लन चौहान निरहू का पूरा गांव के पास देवैथा रोड पर स्थित बिल्डिंग मटेरियल दुकान के पास रात में अन्य तीन मजदूर सहित ट्रक से बालू उतार रहे थे।
तभी मजदूर प्रमुख चौहान का बेलचा ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से सट गया। इसके सटते ही तेज चिंगारी निकली और प्रमुख चौहान झुलस कर नीचे गिर गया। इससे उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गया। तभी आस-पास मौजूद लोग वहां जुट गये। मजदूर साथियों ने इसकी सूचना तत्काल ट्रक मालिक और उसके परिजनों को दी। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी। परिजनों को जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में घर के लोग मौके पर पहुंचने के लिए चल दिये।
इधर सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जें में लेकर थाना ले आयी। ग्रामीणों के साथ परिजन भी रोते-बिलखते थाना पहुंचे। शव को देखते ही पत्नी लाखिया देवी व उसकी मां चंद्रवती देवी सहित अन्य परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। मौजूद ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गयीं। प्रमुख चौहान का दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। वह भी अपने पिता को मृत देख बिलखते रहे। परिजन उनके आंसू पोछ ढांढस बंधाते रहे। इस संबंध में थाना निरीक्षक प्रभारी धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। रात होने के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार की सुबह भेज गया है। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने आपस में सुलह-समझौता कर लिया है।