Today Breaking News

लूटपाट के बाद पुरोहित की पत्नी की हत्या, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गोद लिए गांव में हुई वारदात

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। बंथरा के बेती गांव में पुरोहित दीप नारायण की पत्नी दीपका (46) की रविवार देर रात हत्या कर दी गई। बदमाशों ने लूटपाट के बाद वारदात को अंजाम दिया। घर की दीवार काटकर अंदर घुसे बदमाश आसानी से फरार हो गए और स्थानीय पुलिस सोती रही। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गोद लिए गांव में सनसनीखेज वारदात से ग्रामीण दहशत में हैं। जाते-जाते बदमाश नागेश्वर मंदिर से आभूषण जड़ित चांदी का मुकुट और दानपात्र भी लूट ले गए। गांव के बाहर खाली दानपात्र मिला। उधर इंस्पेक्टर बंथरा रमेश चंद्र रावत ने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं, प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध लग रहा है।

बेती गांव निवासी पुरोहित दीप नारायण के दो पत्नियां दीपका और कुसुमा हैं। रविवार रात वह कुसुमा और चार बच्चों के साथ गांव में ही हनुमान मंदिर के चबूतरे पर लेटे थे। दीपका घर में अकेले थीं। देर रात घर के पीछे की पक्की दीवार काटकर अंदर घुसे बदमाशों ने दीपिका की हत्या कर दी। परिवारीजन ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है। घर में बिखरा सामान लूटपाट की गवाही दे रहा था। सुबह पांच बजे के करीब ग्रामीण अभिषेक जब नागेश्वर मंदिर पहुंचे तो पता चला दीपका साफ सफाई करने नहीं पहुंची। इसके बाद उन्होंने दीप नारायन को सूचना दी। तब जाकर घटना का पता चला।


वहीं कमिश्नर सुजीत पांडेय का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रही है। महिला के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस गश्त की खुली पोल

घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात्रि गस्त में अगर सक्रिय होती तो बदमाश वारदात कर आसानी से न भाग निकलते। पुलिस ने फिंगर प्रिंट दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर छानबीन की, लेकिन बदमाशों का अब्जी पता नहीं चल सका है।

'