Today Breaking News

गाजीपुर: बुनियादी सेवाएं देने की होगी परिकल्पना : डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) अन्तर्गत विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों व ग्राम स्तरीय अभिसरण समिति का क्षमता विकास एवं ग्राम विकास योजना (वीडीपी) तैयार करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 54 ग्राम सभाओं को चयनित किया गया है। इसमें प्रथम व द्वितीय पाली के प्रशिक्षण के कार्यक्रम में 26 ग्रामसभाओं का प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना एक ऐसी संकल्पना है, जिसमें लोगों को विभिन्न बुनियादी सेवाएं देने की परिकल्पना की जायेगी, ताकि समाज के सभी वर्गो की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके और असमानताएं कम से कम रहे। इन गांवों में वह सब ऐसी अवसंरचना हो और निवासियों को ऐसी सभी बुनियादी सेवाओं की सुविधा मिल सके जिससे ग्रामवासियों में एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आवश्यक हो, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को एक ऐसा वातावरण मिल सके जिससे वो अपनी आवश्यकताओ का पूरा उपयोग कर सके। इस योजना का उद्देश्य 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति के जन संख्या वाले गांवों को एकीकृत विकास सुनिश्चित किया जाना है।

उन्होंने बताया कि इन चयनित गॉवो में पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़के व आवास, विद्युत एवं स्वच्छ इंधन, कृषि पद्धतियां, वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण, एंव जीवनयापन और कौशल विकास को शामिल करते हुए पारदर्शी तरीके से कार्य किया जाये जिससे आदर्श ग्राम योजना की परिकल्पना परिलक्षित हो। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव, प्रशिक्षक संजीव पाण्डेय, अजय कुमार सिनहा, उपेन्द्र परासर, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एंव ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

'