Today Breaking News

गाजीपुर: कब बनेगी टूटी हुई सड़क, हाल बेहाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर, सैदपुर-शादियाबाद मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे आने-जाने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान कई बार इस तरफ आकृष्ट कराने के बावजूद आज तक मरम्मत नहीं हुई। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने घोषणा की कि छह माह में सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी, लेकिन भितरी बाजार की यह सड़क सीएम के दावे को मुंह चिढ़ा रही हैं। इससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
सैदपुर-शादियाबाद करीब 26 किमी लंबी सड़क जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील होकर क्षतिग्रस्त हो गई है। सबसे बदतर स्थिति भितरी बाजार से गुजरने वाला मार्ग लोगों के जीवन की डोर तोड़ रहा है। बाजार में करीब 100 मीटर लंबे इस मार्ग पर अक्सर खतरनाक दुर्घटनाएं होती है। इसका दुर्भाग्य यह है कि बाजार की त्रिमुहानी के दोनों ओर सड़कों का नवीनीकरण व मरम्मत तो हो जाती है लेकिन मुख्य त्रिमुहानी से सैदपुर की ओर करीब 100 मीटर सड़क की मरम्मत तो दूर बल्कि विभाग इसे छूना भी गवारा नहीं समझता। यहीं कारण है कि यह मार्ग वर्षों से क्षतिग्रस्त है। हद तो यह है कि इसका जवाब देने को भी विभागीय अधिकारी तैयार नहीं है। 

सैदपुर-शादियाबाद मार्ग का निर्माण करीब सात वर्ष पूर्व किया गया। निर्माण के एक वर्ष बाद ही सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त होना शुरु हो गया, लेकिन लोग इस असमंजस में है कि आखिर इस 100 मीटर मार्ग की मरम्मत क्यों नहीं होती है। जर्जर सड़क पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क क्षतिग्रस्त हेाकर गड्ढें में तब्दील हो गई है। सड़क पर हर ओर धूल जमी रहती है। वाहनों के गुजरने पर काफी गुबार उड़ता है जिससे अगल-बगल स्थित दुकानों पर रखी खाद्य सामग्री दूषित हो जाती है। साथ ही धूल के कण लोगों को एलर्जी का मरीज भी बना रहे हैं। बारिश होने पर स्थिति बद से बदतर हो जाती है। रात में अक्सर लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। इसके दोनों ओर दुकानों में अपना व्यवसाय करने वाले जर्जर मार्ग का दंश झेल रहे हैं। बाजार निवासी विनोद राजभर, दीपक गुप्ता, दीनदयाल, आलोक तिवारी, दिलीप सिंह, अदनान आदि ने जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या के निराकरण की मांग की है।

कई बार की गई शिकायत
भितरी बाजार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सनाउल्लाह उर्फ शन्ने सिद्दीकी द्वारा कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल के अलावा रजिस्ट्री के जरिए आला अधिकारियों को पत्रक भेजकर सड़क के मरम्मत की मांग की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। चेताया कि यदि अतिशीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो हम सड़क पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

'