Today Breaking News

बादलों की सक्रियता के बीच पूर्वांचल में उमस से मिली कुछ राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वांचल में मौसम का रुख इन दिनों बदलाव की ओर है। उमस का लंबा दौर अब बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी के बीच बीतने की ओर है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूर्वांचल में लोकल हीटिंग का साथ मिलने के बाद वातावरण में नमी घुलते ही बादल बूंदाबांदी करा रहे हैं। जबकि बदली की स्थिति लगातार बनी रहने से सूरज की तल्खी से लोगों को पर्याप्त राहत भी मिल रही है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले सप्ताह भर बाद उमस से राहत मिलेगी और तापमान में कमी आने के बाद माह के अंत तक गर्मी से भी राहत मिलने लगेगी। वहीं अक्टूबर माह की शुरुआत के साथ ही गुलाबी ठंड का दौर शुरु हो जाएगा और दूसरे पखवारे से कोहरा भी पूर्वांचल को गर्मी और उमस से सुबह शाम राहत देगा।

रविवार की सुबह भी आसमान बादलों की कैद में रहा और उमस का दौर जारी रहा। हालांकि बीते दिनों की अपेक्षा तापमान सामान्य रहने से लोगों को राहत भी मिली। रविवार को सुबह से ही ठंडी हवाओं का रुख उमस से राहत तो देता दिखा मगर दिन चढऩे के साथ ही उमस में इजाफा होता रहा और घरों से बाहर निकलने वाले लोग पसीना पसीना होते रहे।

'