गाजीपुर: पुलिस की लाठी, गोली और जेल समाजवादियो के कदम को नही रोक सकते- वीरेंद्र यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित हुई इस बैठक में दिनांक 21 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश जी के आवाहन पर कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता, भ्रष्टाचार और सरकारी उत्पीड़न में वृद्धि ,बेहाल किसान ,बेरोजगारी और ध्वस्त कानून व्यवस्था के विरोध में जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन हर तहसील मुख्यालय पर देने का फैसला लिया गया और उसकी तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा सभी कार्यकर्ताओं से टोपी , पार्टी का झंडा और मास्क लगाकर कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया गया।
जंगीपुर विधायक डॉ विरेन्द्र यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करना समाजवादियों का मूल चरित्र रहा है , पुलिस की लाठी, गोली और उनकी जेल हमारे संघर्ष के कदम को रोक नहीं सकती ।भाजपा सरकार की दमनकारी एवं जन विरोधी नीतियों से प्रदेश का किसान नौजवान, छात्र, बेरोजगार खून के आंसू रो रहा है ,उन्होंने कहा कि आज रोजगार के अभाव में ,आर्थिक तंगी ,नौकरी न होने और कारोबार बंद होने से मजबूर होकर लोग आत्महत्या कर रहे हैं ,किसान ,मजदूर ,नौजवान ,बुनकर ,व्यापारी ,छात्र, महिलाएं ,अल्पसंख्यक सभी बदहाल हैं । लूट, हत्या, अपहरण की घटनाएं रोज घट रही हैं ,महिलाओं, बच्चियों से दुष्कर्म बढ़ते जा रहे हैं, इस सब मामलों पर योगी सरकार पूरी तरह संवेदनहीन बनी हुई है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि जुल्म और ज्यादती के खिलाफ संघर्ष करना हमारे खुन में हैऔर साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ना हमारी फितरत ।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है उन पर फर्जी मुकदमें लादे जा रहे हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में अराजकता और जंगलराज का बोलबाला है, अपराधी बेखौफ हैं और जनता के जानमाल की सुरक्षा में पुलिस तंत्र विफल है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है ,महंगाई चरम पर है, स्कूल कॉलेज बंद है, छात्रों का भविष्य अंधकार में है ,सरकार पिछड़ों और दलितों को मिलने वाले आरक्षण पर वार कर रही है कॉलेज बंद है, छात्रों का भविष्य अंधकार में है ,सरकार पिछड़ों और दलितों को मिलने वाले आरक्षण पर वार कर रही है।
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह, छोटू यादव,हैदर अली टाइगर, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, निजामुद्दीन खां, अशोक बिन्द, गोपाल यादव,अरूण कुमार श्रीवास्तव, सदानंद यादव, जैहिन्द यादव, , हरिनारायण यादव,राजेंद्र यादव, तहसीन अहमद, कमलेश यादव,अनिल यादव, कमलेश यादव भानु , अमित ठाकुर, बृजदेव खरवार, रामवचन यादव, विनोद पाल, आदित्य यादव, अच्युतानन्द मिश्रा ,सदानंद कनौजिया, राजकिशोर यादव, मार्कंडेय यादव, सीमा यादव, आत्मा यादव, संगीता यादव, जगत मोहन बिन्द,रामदरश यादव,ताहिर हुसैन,बबलू चौहान, सिकन्दर कन्नौजिया, आजाद कन्नौजिया, आजाद राय, रामाशीष यादव,नन्दलाल यादव,रविन्द्र यादव, राकेश यादव, राहुल सिंह,नन्हे, डॉ समीर सिंह, राजेश गोड़,पारस यादव आदि उपस्थित थे । इस बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया ।