गाजीपुर: वायरल हुआ कोविड केयर सेंटर सहेड़ी का वीडियो, भोजन सही नहीं मिलने पर फेंका जमीन पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सहेड़ी स्थित बनाए गए कोविड केयर सेंटर का एक बार फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भोजन सही नहीं मिलने से नाराज कोरोना पीड़ति ने उसे जमीन पर फेंक दिया। इसके बाद एक-एक कर सभी को दिखाते हुए भोजन के बारे में बता रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब एक सप्ताह पहले का है।
वीडियो में जो कोविड केयर सेंटर में दुव्र्यवस्थाओं का आरोप लगा रहा है वह अपने को करंडा थाना क्षेत्र के चांड़ीपुर निवासी दीपू पांडेय बता रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार दाल कम पानी अधिक है और केवल थोड़ा चावल व चार रोटी है। चावल की मात्रा काफी कम होने के कारण नाराज होकर खाने को जमीन पर फेंक दिया। कोई डाक्टर भी हालचाल लेने नहीं आ रहा है। वह यहां के कर्मचारियों पर दुव्र्यवहार का भी आरोप लगा रहे हैं। खाने को फेंकने का वीडियो वायरल होने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं। दो मिनट 32 सेकेंड के इस वीडियो में अकेला दीपू पांडेय ही दिख रहा है, जिन्होंने प्रशासन कई आरोप लगाए हैं।
बोले अधिकारी
हमने अभी आज ही कोविड सेंटर सहेड़ी का निरीक्षण किया है। वहां मरीजों को दिया जा रहा भोजन भी चेक किया गया है। वहां भर्ती 52 में से 40 मरीजों से बात भी की लेकिन किसी ने ऐसी कोई शिकायत नहीं की है। हम लोग भोजन की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। हर रोज इसकी फोटो कंट्रोल रूम में भेजी जाती है। अगर कोई जानबूझ कर गलत मंशा से शिकायत करे तो उसके लिए क्या किया जा सकता है।- डा. प्रगति कुमार, प्रभारी सीएमओ।