रसोई में लगा महंगाई का तड़का, आलू व प्याज और टमाटर आसमान पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आलू, प्याज और टमाटर के भाव इन दिनों आसमान पर है। जिले की मुंडेरा मंडी में हरी सब्जियों की कीमत भले ही कम है लेकिन फुटकर में यह सब्जियां हाई रेट पर बिक रही हैं। इससे गृहणियों के किचेन का बजट भी गड़बड़ा गया है। आलू, प्याज और टमाटर जो सब्जियों के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में इन चीजों के रेट बढ़ जाने से लोगों के सामने समस्या गंभीर हो गई है।
सब्जियों के थोक और फुटकर रेट में अधिक अंतर
मंडी में थोक में आलू 24 से लेकर 32 रुपये किलो तक बिक रहा है। गोला आलू की कीमत 24 से 28 रुपये किलो है, जबकि जी-4 आलू का रेट 30 से 32 रुपये किलो है। प्याज की कीमत में अचानक तेजी आने की वजह नासिक, बेंगलुरु और राजस्थान में बारिश के कारण फसलें खराब होना है। यूपी में पैदा होने वाली जो प्याज दीपावली तक बाजार में आने की उम्मीद थी। बोते ही बारिश में वह फसलें भी बर्बाद हो गई हैं। इससे जो प्याज थोक में अभी 25 से 30 रुपये किलो बिक रही है। उस प्याज की कीमत 50 रुपये तक जाने की उम्मीद है।
बोले, फल एवं सब्जी व्यापार मंडल के अध्यक्ष
टमाटर का रेट भी 1100 से 1200 रुपये कैरेट है। प्रत्येक कैरेट में 26 से 28 किलो टमाटर आता है। वहीं, फुटकर में आलू 35 से 40, प्याज 30 से 35 और टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है। फल एवं सब्जी व्यापार मंडल के अध्यक्ष का कहना है कि सरकार प्याज का आयात नहीं करेगी तो रेट और तेज होगा। बताया कि हरी सब्जियां पांच से 12 रुपये किलो तक बिक रही हैं। हालांकि, फुटकर में हरी सब्जियां भी 25 से लेकर 40 रुपये किलो तक बिक रही हैं।