वाराणसी में अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित 128 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या आठ हजार पार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीएचयू लैब से मंगलवार को प्राप्त 2027 जांच रिपोर्ट में अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित कुल 128 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 72 व कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे 20 समेत कुल 92 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं इलाज के दौरान पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की जारी मेडिकल बुलेटिन में अपर नगर मजिस्ट्रेट-पंचम पुष्पेंद्र पटेल संक्रमित मिले हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जरूरी स्वास्य हिदायत देते हुए उन्हें होम अइसोलेट कर दिया गया है। वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हजार का आंकड़ा पार करते हुए 8118 हो गई है। इनमें से 6312 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं वर्तमान में कुल 1666 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। उधर, एपेक्स हॉस्पिटल में शिवपुर निवासी 55 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक कुल 140 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 110625 सैंपल के रिपोर्ट आ चुके हैं, जिनमें से 8118 पॉजिटिव व 102507 निगेटिव रहे। वहीं 5054 सैंपल के परिणाम का इंतजार है।
मास कोरोना टेस्टिंग में मिले 28 नए पॉजिटिव
मास कोरोना टेस्ट अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर जांच शिविर लगाया गया। इनमें 28 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हेड पोस्ट ऑफिस-कैंट के 39 कर्मियों के कोरोना टेस्ट में दो, सारनाथ म्यूजियम के 153 कर्मियों के कोरोना टेस्ट में छह, कचहरी में जनपद न्यायालय के 100 स्टाफ एवं कर्मियों के कोरोना टेस्ट में चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर में कार्यरत पीएसपी कंपनी के 200 कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट में 16 नए संक्रमित पाये गए। मास कोरोना टेस्ट अभियान के तहत दो सितंबर को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर में कार्यरत पीएसपी कंपनी के कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।