UPPCS Mains Result 2018 : टॉप तीन में छात्राओं का ही कब्जा, UPPSC ने घोषित किया पीसीएस 2018 का अंतिम परिणाम
UPPCS Mains Result 2018: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार आज समाप्त कर दिया। आयोग ने पीसीएस-2018 का अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिया है। पीसीएस 2018 में छात्राओं का वर्चस्व है। टॉप तीन में छात्राओं का ही कब्जा है।
पीसीएस 2018 में पानीपत की अनुज नेहरा ने टाप किया। दूसरे स्थान पर गुड़गांव की संगीता राघव व तीसरे स्थान पर मथुरा की ज्योति शर्मा हैं। चौथे स्थान पर जालौन के विपिन कुमार शिवहरे व पांचवें स्थान पर पटना के कर्मवीर केशव हैं।
उत्तर प्रदेश लोकवेसा आयोग ने शुक्रवार को पीसीएस परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। यह अयोग की बेवसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर है।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2018 का अंतिम रिजल्ट शुक्रवार दोपहर में घोषित कर दिया है। इसमें 988 पदों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सूचना अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी के 12 पदों के सापेक्ष उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिले। इससे उक्त पद को खाली छोड़ दिया गया है। इंटरव्यू के लिए 2669 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इंटरव्यू 15 जुलाई से 25 अगस्त तक चला। इसमें 68 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।
पीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 व आरओ-एआरओ 2016 के प्रवेशपत्र जारी
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने दो अहम परीक्षाओं के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी उसे डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) 2016 की प्रारंभिक लिखित परीक्षा 20 सितंबर को करा रहा है। पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 22 सितंबर से शुरू हो रही है। दोनों परीक्षाओं के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड हैं।