जौनपुर में दलित लड़कियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO वायरल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर के नेवढ़िया में मांस बेचने से मना करने पर पुलिस पर हमला करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। घटना के दिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में पुलिस वाले दलित लड़कियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते दिखाई दे रहे हैं। परिवार के अन्य लोग लड़कियों को बचाने की गुहार करते हुए चीख रहे हैं। जबकि पुलिस ने इस मामले में लड़कियों और उनके परिवार पर ही पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। अब वायरल वीडियो से पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
नेवढ़िया में सीतमसराय चौकी अंतर्गत गुतवन मार्ग पर 30 अगस्त को गुड्डू सोनकर के परिवार के साथ पुलिस वालों का विवाद हुआ था। पुलिस ने बताया कि गुड्डू सोनकर का परिवार अवैध रूप से मांस की बिक्री करता था। रविवार को टोटल लॉकडाउन और मोहर्रम के कारण दुकान खोलने से मना किया गया। इसके बाद भी दुकान खुली थी। दुकान बंद कराने पुलिस वाले पहुंचे तो उन पर ही हमला कर दिया गया।
वहीं, पीड़ित परिवार के अनुसार लॉकडाउन में उनकी मांस की दुकान खोलने के एवज में पुलिस ने एक हजार रुपये हफ्ता देने को कहा था। परिवार ने कुछ हफ्ते रुपये दिये लेकिन बिक्री नहीं होने से पिछले कुछ हफ्तों से रुपये देने बंद कर दिये। इस पर पुलिस वालों ने लगातार रुपयों के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच 30 अगस्त को टोटल लॉकडाउन के दौरान भी दुकान खुली देख पुलिस वाले पहुंचे और दुकान बंद करने को कहा। परिवार वाले अभी दुकान बंद ही कर रहे थे कि पुलिस वालों ने गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया। परिवार की लड़कियों को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। परिवार के लोगों ने पुलिसिया कहर की शिकायत अधिकारियों से की तो उल्टे उन लोगों पर ही केस दर्ज कर दिया गया। अब लड़कियों की पिटाई का वीडियो सामने आने पर मामला फिर गरमा गया है। पुलिस पर ऊंगलियां उठ रही हैं।
डीएम से भी लगाई गुहार
दलित परिवार पर टूटे पुलिसिया कहर का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीण जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। डीएम से दलित परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई।कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदेश सचिव पंकज सोनकर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा।कहा कि वीडियो में पुलिसिया करतूत साफ साफ दिखाई दे रही है। पुलिस वालों ने वसूली भी की और परिवार वालों को पीटा भी। अब पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिलाधिकारी ने जांच का भरोसा दिया। पुलिस अधीक्षक ने एएसपी ग्रामीण और एडीएम फाइनेंस से जांच कराने की बात कही है।