उदय प्रताप स्वायत्तशासी कालेज: कृषि स्नातक व स्नातकोत्तर का क्रेज बरकरार, प्रवेश परीक्षाएं 13 सितंबर से
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. उदय प्रताप स्वायत्तशासी कालेज के बीएससी-कृषि का क्रेज अब भी बरकरार है। स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 7861 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें सर्वाधिक 2443 आवेदन बीएससी-कृषि में दाखिले के लिए आए हैं। वहीं, बीएससी-कृषि में 150 सीटें निर्धारित हैं। इस प्रकार एक सीट पर 16 से अधिक अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए दावा किया है।
प्राचार्य डा. अवधेश सिंह के मुताबिक प्रवेश परीक्षाएं 13 सितंबर से 23 सितंबर तक होंगी। बीएससी-कृषि में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण पांच सेंटर बनाए गए हैं। हालांकि सभी सेंटर यूपी कालेज परिसर में ही बनाए गए हैं। कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए परीक्षार्थियों को बगैर मास्क के परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के डिप्टी कंट्रोलर डा. आलोक सिंह व डा. अजय प्रकाशसिंह ने बताया कि प्रवेश पत्र सात सितंबर को ऑनलाइन कर दिया जाएगा।अभ्यर्थी कालेज की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एसएमएस द्वारा अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा की सूचना दी जा रही है।
स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में सीट व आवेदकों की संख्या
पाठ्यक्रम सीट आवेदन
बीएससी(मैथ) 300 1188
बीएससी(कृषि) 150 2443
बीएससी(बायो) 300 738
बीए 430 988
बीकाम 125 988
प्रवेश परीक्षाओं का टाइम टेबल
समय : दोपहर एक बजे से तीन बजे तक
13 सितंबर : बीएससी (भौतिकी व वनस्पति)
14 सितंबर : एमएससी (जंतु विज्ञान व गणित)
15 सितंबर : एमएससी (रसायन)
16 सितंबर : एमएससी (कृषि)
17 सितंबर : एमकाम
18 सितंबर : बीए
19 सितंबर : बीकाम
21 सितंबर : बीएससी (गणित)
22 सितंबर : बीएससी (जीव विज्ञान)
23 सितंबर बीएससी (कृषि)
एडीआर स्टडी केस में 15 सितंबर तक करें आवेदन
बीएचयू के एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स संस्था के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव पर राष्ट्रीय स्तर की केस स्टडी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इसका विषय है। कोविड के समय में बिहार विधानसभा चुनाव : चुनौतियां और रणनीति। एडीआर बीएचयू के कैंपस अंबेसडर अंकित चौबे ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 सितंबर हैं। प्रतियोगिता का मूल्यांकन दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कमल नयन चौबे और बीएचयू यूनेस्को चेयर के प्रोफेसर अजय यादव द्वारा किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को एडीआर की तरफ से प्रमाण पत्र और विजेता को नगद राशि प्रदान की जाएगी।