आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना से दो और की मौत, मरने वालों की सख्या 53
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई है। कोरोना से मरने वालों में एक महिला बुजुर्ग जिले के अतरौलिया ब्लाक के बूढ़नपुर के निवासी थे। दूसरा बुजुर्ग गाजीपुर के रहने वाले थे। इससे पहले मंगलवार तक जिले के 52 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी थी। बुधवार को कोरोना से जिले के मरने वालों की संख्या 53 हो गई।
मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी द्वितीय डा. नियाज हसन ने बताया कि गाजीपुर के करमुद्दीनपुर निवासी 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित को गंभीर अवस्था में मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे कोविड एल-3 हास्पिटल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार की रात में ही ढाई बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।आजमगढ़ के बूढ़नपुर अतरौलिया निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला को 26 अगस्त की शाम छह बजे भर्ती किया गया था। बुधवार की सुबह 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
इससे पहले दो दिनों के बाद कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ गया था। मंगलवार को 77 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें राजकीय मेडिकल कालेज के एक चिकित्सक और मुहम्मदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स भी शामिल हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3218 हो गई है। इसमें से 2468 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 689 एक्टिव मरीज हैं।