गाजीपुर: दूध पीते ही दो मासूम बहनों की मौत, रसोई में मिला जहरीला सांप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले के मरदह गांव में दूध पीने के तुरंत बाद दो मासूम बहनों की मौत हो गई। दूध पीने के कुछ देर बाद दोनों बहनें छटपटाने लगी और मुंह से झांग निकलने लगा। परिजन कुछ समझ ही नहीं पाए एकाएक क्या हो गया। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है जहां दूध रखा था उससे कुछ दूरी पर एक जहरीला सांप बैठा था। संभावना जताई जा रही है कि सांप ने दूध पिया होगा, इसके बाद हो सकता है दूध जहरीला हो गया हो। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई करने से मना कर दोनों बच्चियों के शव सुपुर्दे खाक कर दिया।
जानकारी के मुताबिक छोटका मरदह गांव में करीम अहमद अपनी पत्नी और दो बेटी जिक्रा परवीन (उम्र पांच वर्ष) छोटी बेटी इक्रा खातून (तीन साल) के साथ रहता है। ग्रामीणों के मुताबिक घर में सभी लोग सो रहे थे। इसी बीच दोनों बेटियों की नींद खुली और वह रोने लगी। दोनों के रोने की आवज सुनकर करीम अहमद की भी नींद खुल गई। उसने दोनों को चुप कराने की कोशिश की जब दोनों बेटियां चुप नहीं हुईं तो उसने दोनों को एक गिलास से दूध लाकर दिया। कुछ देर बाद दोनों बहनें छटपटाने लगी और मुंह से झांग निकलने लगा। सभी परिजन नींद से जाग गए। जहां दूध रखा था उससे कुछ दूरी पर ही एक जहरीला सांप मिला। आनन-फानन में परिजन दोनों को लेकर मऊ जिले में एक नर्सिंग होम पर ले गए। जहां इलाज के दौरान दोनाें की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातम फैल गया। घटना के बाद पिता करीम अहमद व मां रानी परवीन का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना के बाद से गांव में गमगीन माहौल है।