Today Breaking News

गाजीपुर: पॉलिटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 8781 परीक्षार्थियों के बीच होगी दाखिले की जंग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 8781 परीक्षार्थियों के बीच दाखिले की जंग होगी। इनके लिए कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
परीक्षा दो पालियों सुबह नौ से बारह एवं दूसरी पाली में ढाई से साढ़े पांच बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 22 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें बीस केंद्र सुबह एवं दो केंद्र दिन की पाली के लिए बनाए गए हैं। पहली पाली के लिए टेरी में दो केंद्र ब्लाक ए एवं बी, पीजी कालेज में दो केंद्र ब्लाक-ए एवं बी, स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में दो केंद्र ब्लाक-ए एवं बी तथा माउंट लिट्राजी स्कूल में दो केंद्र ब्लाक-ए एवं बी बनाया गया है। इसके अलावा सनबीम स्कूल, लूदर्स कांवेंट बालिका इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज, शाहफैज पब्लिक स्कूल, राजकीय सिटी इंटर कालेज, एमएएच इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, इंटर कालेज खालिसपुर, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, तूलिका पब्लिक स्कूल, अग्रसेन पब्लिक स्कूल एवं शिवकुमार शास्त्री इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है। दूसरी पाली में आदर्श इंटर कालेज एवं केंद्रीय विद्यालय केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय पालिटेक्निक कालेज के प्रधानाचार्य रामजन्म राम ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही जोनल मजिस्ट्रेटों को भी तैनात किया गया है।

जांच के बाद दिया जाएगा प्रवेश
वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें सैनिटाइज किया जाएगा। जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
'