Today Breaking News

Ghazipur: विस्फोट कर तोड़ा जाएगा बेसो नदी का पुराना पुल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय से होकर जनपद मुख्यालय को जोड़ने वाले एनएच-31 पर कठवामोड़ के पास स्थित बेसो नदी के क्षतिग्रस्त पुल की जगह अब नया पुल बनाए जाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। इस पुल को विस्फोट कर तोड़ा जाएगा। जल्द ही इस पुल से आवागमन बंद होने की संभावना है। परिवर्तित मार्ग से वाहनों का संचालन किया जाएगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश के मुताबिक क्षतिग्रस्त पुल की जगह पर नए पुल निर्माण का कार्य मेसर्स मित्तल ब्रदर्स इंजीनियर एंड कांट्रैक्टर को चयनित किया गया है। जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र के माध्यम से प्राधिकरण के आजमगढ़ मंडल के परियोजना निदेशक पंकज कुमार ने जानकारी दी है कि सेतु के पुनर्निर्माण हेतु पूर्व में निर्मित सेतु को ध्वस्त करके उसके स्थान पर नए सेतु का निर्माण करना स्वीकृत है। इसके लिए कार्यदायी संस्था की ओर से मौके पर मशीनरी व अन्य संसाधनों की व्यवस्था की जा चुकी है। इसको देखते हुए सभी वाहनों को पूर्व निर्मित सेतु के ध्वस्तीकरण से पुनर्निर्माण होने की अवधि जून 2021 तक परिवर्तन मार्ग से संचालित किया जाएगा। काफी दिनों से क्षतिग्रस्त पड़े इस पुल के निर्माण को लेकर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व विधायक अलका राय ने संयुक्त रूप से बीते 12 फरवरी को एनएच-31 स्थित पुलिया के समीप भूमि पूजन कर पुल निर्माण की नींव रखी थी। तब से इस पुल के निर्माण कार्य को लेकर लोग उम्मीद लगाए हुए हैं। कार्यदायी संस्था के विजय मित्तल ने बताया कि पुराने पुल के मलबों को मशीन से तोड़कर हटवाना संभव नहीं लग रहा है। जरूरत पड़ी तो इसे विस्फोटक के माध्यम से उड़ाया जाएगा। बताया कि जल्द ही इस पुल से आवागमन बंद कर काम चालू कराया जाएगा।

'