कोरोना काल में राहत पहुंचाने के नाम पर जमकर लूट-खसोट हुई: ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि कोविड-19 में आम लोगों को राहत पहुंचाने और उपचार के नाम पर चिकित्सा विभाग में जमकर लूट-खसोट हुई। बाहरी एजेंसी से जांच कराई जाय तो सच्चाई सामने आ जाएगी। सरकार अपने लोगों को बचाने के लिए जांच कभी नहीं कराएगी। इतना ही नहीं, कोविड-19 में राहत पहुंचाने और सहयोग के नाम पर कर्मचारियों से आर्थिक मदद मांगी गई। वह रविवार को सरसौली में राजमहल उपवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ब्राह्मणाें की हत्या कराने के साथ उत्पीड़न कर रही है। इस बात को ब्राह्मण समाज समझ चुके हैं। आने वाले चुनाव में इसका जवाब देंगे। आगामी पंचायत चुनाव सुभासपा मोर्चा के साथ मिलकर लड़ेगी। सभी सीटें जीत सरकार को जवाब देगी। कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जितनी घोषणाएं की थी उसमें से एक भी पूरी नहीं की। प्रदेश सरकार ने जनता को धाेखा दिया है। भागीदारी संकल्प मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव में 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक कैनाशनाथ सोनकर, सालिक यादव, डा. बलिराज राजभर, शशिप्रताप सिंह, रमेश राजभर, बिनोद सिंह टीटी, सुनील पटेल, गणेश चौहान, चंदन विश्वकर्मा, शरद सिंह, जगेश्वर राजभर, शिद्धार्थ राजभर, दशरथ राजभर, सुनील मौर्या आदि मौजूद थे।