Today Breaking News

गाजीपुर: भाजपा नेता समेत तीन कोटेदारों की दुकान निलंबित, मची खलबली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर तहसील के तीन गांवों के कोटेदारों द्वारा खाद्यान्न वितरण में धांधली का मामला जांच में सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी सैदपुर अनिरुद्ध सिंह ने तीनों दुकानों को निलंबित कर दिया। खास यह है कि तीन में से एक गौरी गांव के कोटेदार भाजपा के गोरखा सेक्टर के संयोजक एवं फेयर प्राइज शाप डीलर फेडरेशन के ब्लाक अध्यक्ष भी हैं। एसडीएम के इस कार्रवाई से कोटेदारों में खलबली मची हुई है।


तहसील क्षेत्र के गौरी गांव में पंकज सिंह की सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान है। इसी तरह कोड़री गांव में सत्येंद्र राजभर एवं दलीप राय गांव में कैलाश सिंह की दुकान है। बीते दिनों तीनों गांवों के ग्रामीणों द्वारा सैदपुर एसडीएम के यहां पत्रक देकर कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में धांधली की शिकायत की गई थी। आरोप लगाया था कि निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि ली जाती है एवं वजन कम मिलता है। 

शिकायत मिलने पर एसडीएम द्वारा तीनों गांवों के सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान के संचालन की जांच के लिए तीन टीम गठित की। गौरी गांव में नायब तहसीलदार राहुल सिंह व आपूर्ति निरीक्षक विजय पाल द्वारा जांच की गई। जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही मिली। इसी तरह कोड़री गांव में आपूर्ति निरीक्षक विजय पाल व दलीप राय गांव में सादात बीडीओ द्वारा की गई जांच में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप सही मिले। जांच रिपोर्ट मिलने पर एसडीएम सैदपुर द्वारा तीनों दुकानों को निलंबित करने का आदेश दिया गया। शिकायत पर तीनों गांवों के दुकानों की जांच कराई गई। इसमें सभी आरोप सही मिले। इसके तहत जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद तीनों दुकानों को निलंबित कर दिया गया।- अनिरुद्ध सिंह, उपजिलाधिकारी सैदपुर।

 
 '