कोरोना काल में जमकर हो रही उप्र में कमीशनखोरी, बड़े-बड़े अफसर शामिल - शिवपाल यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, इटावा. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. रविवार को इटावा पहुंचे से शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में पूर्णा काल में जब लोगों की सेवा करना चाहिए तब भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में जमकर कमीशनखोरी हो रही है. इसमें बड़े-बड़े लोग से लेकर अफसर तक शामिल हैं. शिवपाल ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में निजी अस्पतालों में लूट मची हुई है, लेकिन इसे देखने और रोकने वाला कोई नहीं है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर फैला है. वहीं बेरोजगारी बढ़ रही है, लोगों के पास रोजगार नहीं है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जिसको लेकर पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकाल रही है. उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के समय अधिकारी लूट मचा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग में जमकर कमीशनखोरी हो रही है. इस समय लोगों की सेवा करनी चाहिए उस समय लोग और बड़े-बड़े अफसर लूट खसोट में शामिल है.
दरअसल, 16 सितंबर को देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने साइकिल संदेश यात्रा निकाला. जहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने लखनऊ में हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया था. बता दें की यह साइकिल यात्रा लखनऊ से दिल्ली तक जाएगी.