आइटीआइ में सेमेस्टर सिस्टम समाप्त, अब वार्षिक परीक्षा के आधार पर होगा मूल्यांकन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यदि आप आइटीआइ में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस बार परीक्षा प्रणाली में बदलाव कर दिया गया है। राजकीय व निजी औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अब सेमेस्टर सिस्टम से नहीं वार्षिक परीक्षा के आधार पर मूल्यांकन होगा। पहले छह महीने में परीक्षा होती थी। सत्र पूरा करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसे लेकर निजी संस्थानोें ने विरोध में दर्ज कराया था। 2018 तक सेमेस्टर परीक्षाएं होती रहीं। पिछले वर्ष परीक्षाएं सेमेस्टर सिस्टम से न कराए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर सहमति होने के बाद सिस्टम को बदल दिया गया। अब एक साल में परीक्षाएं होंगी। दो साल के कोर्स की दो बार परीक्षा होगी।
राज्य व्यावसायिक परीक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने बताया कि सेमेस्टर सिस्टम को समाप्त कर दिया गया है। इस वर्ष 31 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। प्रवेश उपरांत सरकार की कोरोना संक्रमण से बचाव की जो भी गाइडलाइन अाएगी, उसी के अनुरुप पढ़ाई शुरू होगी। ब्लॉक और तहसील स्तर पर मेरिट सूची बनेगी तो ग्रामीण युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे। मेरिट सूची इस महीने के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है।
ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी
लॉकडाउन की वजह से बाधित चल रहे तकनीकी प्रशिक्षण को ऑनलाइन करने की भी तैयारी पूरी हो गई है। राजधानी समेत प्रदेश के सभी राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में एनसीवीटी (नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग) की ओर से तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया है। स्मार्ट फोन और लैपटॉप के माध्यम के माध्यम से युवाओं को जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। यूट्यूब पर शिड्यूल के अनुरूप वीडियो अपलोड किए जाएंगे। इसका लिंक भी सभी अभ्यर्थियों को भेजा जाएगा।
आइटीआइ पर एक नजर
प्रदेश में सरकारी आइटीआइ-305
निजी आइटीआइ-2939
सरकारी में प्रवेश क्षमता-1,20575
निजी में प्रवेश क्षमता-3,71732
प्रशिक्षण की ट्रेड-67
प्रवेश के लिए आवेदन -4,83143
केवल सरकारी के लिए-2,78266
केवल निजी के लिए -1,34080
सरकारी व निजी दोनों के लिए -1,01447
अधिकारी जानकारी के लिए वेबसाइट (scvtup.in)