गाजीपुर: सफेद सीमेंट की जगह चूने से विद्यालय का रंग-रोगन कराने वाले प्रधानाध्यापक का रोका वेतन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सफेद सीमेंट की जगह चूने से विद्यालय का रंग-रोगन कराने वाले प्राथमिक विद्यालय फाक्सगंज के प्रधानाध्यापक अब्दुल रहमान का वेतन बीएसए ने रोक दिया है। वह बुधवार को विद्यालयों का निरीक्षण करने निकले थे। फाक्सगंज में काफी अनियमितताएं मिलीं।
विद्यालय का रंग-रोगन सफेद सीमेंट से करना था लेकिन यहां चूना ही जैसे-तैसे पोतवाया जा रहा था। कंपोजिट ग्रांट का नियमानुसार उपयोग नहीं किया गया था। यही नहीं, कोरोना काल व ग्रीष्मावकाश अवधि के एमडीएम के खाद्यान्न व कनवर्जन मनी का वितरण भी अभी तक बच्चों को नहीं किया गया था। इसको लेकर बच्चे व अभिभावक काफी परेशान हैं। बीएसए श्रवण कुमार ने बताया कि निरीक्षण में उक्त प्रधानाध्यापक की काफी लापरवाही मिली। उसका वेतन रोकने का निर्देश जारी किया गया है। साथ में नोटिस देकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।