21 सितम्बर को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ये है प्लानिंग, ऐसे चलेगी बच्चों की क्लास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों के घरों को पाठशाला बनाने की तैयारी में है। इसके लिए वह बच्चों के घरों में पठन पाठन का माहौल तैयार करा रहा है। उनके घरों की दीवारों पर पढ़ाई का टाइम टेबल चिपकेगा। इसी समय सारणी के अनुसार शिक्षकों को रोजाना पढ़ाना होगा।
मिशन प्रेरणा के तहत बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ई पाठशाला शुरू हुई है। इसका दूसरा चरण 21 सितम्बर से शुरू हो रहा है। इस चरण में शिक्षकों व बच्चों के अभिभावकों को और जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। शिक्षकों को अब छात्रों को आन लाइन पढ़ाना होगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए टाइम टेबल तैयार कराया है। यह टाइम टेबल स्कूलों को पहुंचाया जा रहा है।
ये भी पढ़े: निजी स्कूल एसोसिएशन ने 21 से विद्यालय खोलने से खड़े किए हाथ,अब 12 अक्टूबर से चल सकती हैं कक्षाएं
टाइम टेबल की प्रति जहां स्कूलों में लगेगी वहीं एक एक प्रति बच्चों के अभिभावकों को भी दी जाएगी। यह उन्हें अपने घरों में चिपकाना होगा। फिर इसी के हिसाब से उन्हें अपने बच्चों को रोजाना मोबाइल के साथ पढ़ने के लिए बैठाना होगा।
शिक्षकों को भी टाइम टेबल के हिसाब से बच्चों रोजना पढ़ाना होगा। इसके अलावा शिक्षकों को बच्चों के अभिभावकों को व्हाट्सअप से भी शिक्षण सामाग्री पहुंचानी होगी।