Today Breaking News

SBI ने दिया झटका, FD पर और कम कर दी ब्याज दरें, जानें नए रेट्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को फिर से झटका देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ब्याज एक से दो साल की अवधि पर 0.20 फीसद तक घटा दी है। नई ब्याज दरें 10 सितंबर 2020 से लागू हो गई हैं। इससे पहले बैंक 27 मई को फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें घटाई थी।
10 सितंबर से लागू ब्याज दरें इस प्रकार हैं
7 से 45 दिन : ब्याज दर 2.90 फीसद
46 से 179 दिन :  ब्याज दर 3.90 फीसद
180 से 210 दिन :  ब्याज दर 4.40 फीसद
211 दिन से 1 साल :  ब्याज दर 4.40 फीसद
1 से 2 साल :  ब्याज दर 4.90 फीसद
2 से 3 साल :  ब्याज दर 5.10 फीसद
3 से 5 साल : ब्याज दर 5.30 फीसद
5 से 10 साल :  ब्याज दर 5.40 फीसद

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी ब्याज दरें 
7 से 45 दिन :  ब्याज दर 3.40 फीसद
46 से 179 दिन :  ब्याज दर 4.40 फीसद
180 से 210 दिन: ब्याज दर 4.90 फीसद
211 दिन से 1 साल : ब्याज दर 4.90 फीसद
1 से 2 साल :  ब्याज दर 5.40 फीसद
2 से 3 साल : ब्याज दर 5.60 फीसद
3 से 5 साल :  ब्याज दर 5.80 फीसद
5 से 10 साल : ब्याज दर 6.20 फीसद

इसके अलावा बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए एक एफडी प्रोडक्ट ‘एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट’ को लॉन्च किया था। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 30 बेसिस प्वॉइंट्स का अतिरिक्त प्रीमियम मिलेगा। एसबीआई वीकेयर जमा योजना 31 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगा।

'