गाजीपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर थाना क्षेत्र के खांवपुर चितौरा ग्राम में मंगलवार को दोपहर बार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैरों सिंह यादव (48) की घटनास्थल पर तत्काल मौत हो गयी। वहीं गाजीपुर में ही सैदपुर थाना क्षेत्र निजामपुर गांव निवासिनी मनीषा यादव (17) की आकाशीय बिजली की जद में आकर मौत हो गई।
गाजीपुर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव में आकाशीय बिजली से जख्मी प्रदीप (22) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बलिया में बैरिया थाना क्षेत्र के घुरिटोला (इब्राहिमाबाद नौबरार) निवासी आसित कुमार चौधरी (17) की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई। सोनभद्र में जुगैल थानांतर्गत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गायघाट के किसान तनगुड़ (50) की खेत सिंचाई के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।