गाजीपुर: आरपीएफ ने अवैध टिकट के साथ तस्कर को दबोचा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल टिकटों की अवैध कालाबाजारी के खिलाफ आरपीएफ ने अभियान चलाया। औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने अपनी टीम के साथ आजमगढ़ में छापेमारी करके टिकटों के अवैध विक्रेता को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अवैध विक्रेता के पास से अवैध ढंग से निकाले गए कई ई-टिकट व नकदी आदि बरामद हुई है।
आरपीएफ के अनुसार लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आजमगढ़ के टूर एंड ट्रैवेल्स संचालक द्वारा आईआरसीटीसी की निजी आईडी पर अवैध ढंग से टिकट निकालकर ई-टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है। छापेमारी में संचालक इम्तियाज अहमद पुत्र अबू सुफियान निवासी अलाउद्दीन पट्टी के पास से 10 हजार 423 रूपए कीमत के ई-टिकट बरामद किए। जिसमें से 4 टिकटों की तारीख बीत चुकी थी। इसके अलावा वहां से 19 हजार 500 रूपए के अलावा लैपटॉप, प्रिंटर, एसबीआई की पासबुक, मोबाइल आदि बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि वो निजी आईडी पर टिकट निकालकर अधिक कीमतों पर कालाबाजारी करता है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।