Today Breaking News

दिल्ली की राह खुली, लिच्छवि एक्सप्रेस का परिचालन हुआ शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04005 व 04006 सीतामढ़़ी-आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी लिच्छवि एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सीतामढ़ी व आनंद विहार से शुक्रवार को चल देगी। इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।


इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि यह ट्रेन शुक्रवार को उद्घाटन विशेष गाड़ी के रूप में चलाई जाएगी। इसके बाद 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी प्रतिदिन 21 सितम्बर से सीतामढ़ी से 2:15 बजे प्रस्थान कर स्थानीय स्टेशन पहुंचेगी। यहां से 12:40 बजे जखनिया होते वाराणसी जंक्शन पर 14:40 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी अगले दिन आनंद विहार टर्मिनस भोर में 04:35 बजे पहुंचेगी। जबकि डाउन 04006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी 19 सितम्बर से आनन्द विहार टर्मिनस से दोपहर बाद 15:10 बजे प्रस्थान कर स्थानीय स्टेशन पर अगले दिन 8:15 बजे पहुंचेगी। 

यहां से प्रस्थान कर बेल्थरा रोड होते सीतागढ़ी रात में 21:00 बजे पहुंचेगी। गाड़ी में एसएलआर/डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 12, पेंट्रीकार का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे। शुक्रवार को चलने वाली उद्घाटन ट्रेन सीतामढ़ी से सुबह 11 बजे चलकर मऊ शाम 19:55 बजे पहुंचेगी। यह वाराणसी जंक्शन से रात 21:45 बजे चलेगी और आनन्द विहार टर्मिनस अगले दिन सुबह 10 बजे पहुंचेगी।

'