Today Breaking News

गाजीपुर: महीनों से जलजमाव से जूझ रहे चंदननगर वासी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रौजा से चंदन नगर को जाने वाला मार्ग पर स्थित शीतला मां मंदिर की सड़क पर महीनों से पानी जल जमाव है। इससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ बाइक सवार व साइकिल सवार गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। पैदल जाने वाले लोग रास्ता ही बदल चुके हैं। इसके चलते लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। 
सत्ताधारी पार्टी के बड़े-बड़े नेता चंदन नगर में रहते हैं और उसी रास्ते से अपनी चार पहिया गाड़ी लेकर गुजरते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं दिखता है कि महीनों से शीतला माता मंदिर जाने वाली सड़क पर नाली का पानी जमा हो गया है। नवरात्र प्रारंभ होने पर श्रद्धालु इसी सड़क से होकर माता मंदिर तक जाते हैं, लेकिन जल जमाव के चलते इस बार श्रद्धालुओं को काफी कष्ट उठाना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह में सत्ताधारी पार्टी के नेता झाड़ू के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल कराया। 

इससे सेवा सप्ताह का नाम भी दिया गया, पर असल में जिन जगहों पर लोग गंदगी, जल जमाव व दुर्गंध से जूझ रहे हैं, उन स्थानों तक यह सत्ताधारी पार्टीजन पहुंच ही नहीं पाते हैं, ताकि उन्हें गंदगी से बचाया जा सके। कॉलोनीवासियों ने बताया कि अगर सत्ताधारी पार्टी के नेता अधिकारियों से नाले की सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया होता, तो शायद महीनों से हम लोगों को जल जमाव व कीचड़युक्त सड़क से होकर नहीं गुजरना पड़ता। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर बह रहे नालों के पानी को तत्काल इसकी सफाई नहीं कराई, तो जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
 
 '