Today Breaking News

गाजीपुर: दलालों के कब्जे में जमानियां का रेलवे आरक्षण टिकट काउंटर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां, स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्थित आरक्षण काउंटर दलालों के कब्जा में हो गया है। दलाल तत्काल टिकट आसानी से बनवा ले रहे हैं जबकि लाइन में खड़े रहने के बाद भी यात्रियों का टिकट नहीं बन रहा है। इससे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से टिकट के लिए पहुंच रहे लोग परेशान हैं। 


शिकायत के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण शुरू हुए लॉक डाउन में बीते मार्च माह में आरक्षण काउंटर को रेलवे ने बंद कर दिया। सात माह बाद सात सितंबर को कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू होने पर आरक्षण काउंटर खुला तो यात्री खुश हुए कि अब टिकट बनवाने के लिए दिलदारनगर व बक्सर नहीं जाना पड़ेगा। काउंटर पर दलालों का वर्चस्व होने रेल कर्मी को काउंटर से तत्काल टिकट बनवाना ठेढ़ी खीर साबित हो रहा है। यात्रियों ने मंडल के डीआरएम से आरक्षण काउंटर को कब्जा से मुक्त कराने की मांग की है।

'