छोटे स्टेशनों पर कोरोना से बचाव होगी चुनौती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. रेलवे बोर्ड ने दूसरे चरण में 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में मड़ुआडीह-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस और अनवरगंज कानपुर-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें छोटे स्टेशनों पर रुकेंगी तो स्टेशन प्रबंधन के सामने यात्रियों के कोरोना से बचाव की बड़ी चुनौती होगी।
मई में चलाई गई स्पेशल ट्रेनें जंक्शनों पर खड़ी होती हैं। कोरोना से बचाव के लिए बनाई गई गाइडलाइन के अनुसार बड़े स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा है। बड़े स्टेशनों पर प्रवेश और निकासी की व्यवस्था अलग है। छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण थर्मल स्क्रीनिंग और प्रवेश-निकासी की अलग व्यवस्था नहीं की गई।
हालांकि सभी स्टेशनों पर दोनों इंतजाम करने के लिए कहा गया है। उत्तर रेलवे के एक इंजीनियर ने बताया कि प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस से आवागमन करने वाले यात्रियों की भीड़ होगी लेकिन थर्मल स्क्रीनिंग और प्रवेश-निकासी की अलग व्यवस्था नहीं हुई है। प्रयागराज होकर चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस और चौरीचौरा एक्सप्रेस छोटे स्टेशनों पर खड़ी होती हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों व्यवस्था भीड़भाड़ वाले स्टेशनों के लिए है।
प्रयागराज रामबाग होकर चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस
02435/02436 वंदेभारत एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग होकर चलेगी। वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन का संचालन 12 सितंबर से शुरू हो रहा है। दूसरे चरण में ट्रेनों का संचालन शुरू होने से पहले वंदेभारत एक्सप्रेस के प्रयाग और फाफामऊ होकर चलने की अटकलें लग रही थीं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सेमी हाईस्पीड ट्रेन अपने निर्धारित रूट से चलेगी।
24 मार्च के बाद पहली बार प्रयाग, फाफामऊ में रुकेगी यात्री ट्रेन
दूसरे चरण में चलाई जा रहीं 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूची में 01107/01108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी शामिल है। मड़ुआडीह और ग्वालियर के बीच 24 मार्च के बाद चलाई जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस प्रयाग और फाफामऊ स्टेशनों पर खड़ी होगी। इसी प्रकार चौरीचौरा एक्सप्रेस भी छोटे स्टेशनों पर खड़ी होगी।