Today Breaking News

रविकिशन बोले-ड्रग मंडली के खिलाफ आवाज उठाने पर मुझे वेब सिरीज से हटाया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. ‘चाहे जितना तोड़ा जाए देश और फिल्म इंडस्ट्री के बच्चों के लिए सदन में बोलता रहूंगा। सदन में फिल्म अभिनेता के रूप में सिर्फ शोभा बढ़ाने नहीं गया बल्कि जनता की आवाज बनने के लिए गया हूं। बॉलीवुड की ड्रग मंंडली द्वारा युवाओं को ड्रग के नर्क के झोंकने के खिलाफ आवाज उठाने पर दो बड़े प्रोजेक्ट हाथ से चले गए हैं। एक बड़ी हिंदी फिल्म और एक बड़ी बेब सिरीज के लिए मना कर दिया गया है। ऐसे नुकसान का मुझे अंदाजा था, इन बातों मै रुकने वाला नहीं हूं।’’

यह बात गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला शनिवार की शाम कही। इससे पहले गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्होने मुलाकात की। मुलाकात के बाद बातचीत में रवि किशन ने कहा कि उनके पास एक के बाद एक फोन आते रहे जिसमें उनसे कहा गया कि अब वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है। रवि किशन ने कहा कि उन्हें इन बड़े प्रोजेक्ट के हाथ से जाने का कोई अफसोस नहीं है क्योंकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और देश के युवाओं के भविष्य को लेकर आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि सदन में उनके मुखर विरोध के बाद देश आज उनके साथ खड़ा है। ट्वीटर और सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर बढ़े बल्कि लोगों ने उनका हौसला भी बढ़ाया है। यह पूछने पर कि क्या स्वय को हुए नुकसान से सीएम को अवगत कराया, उन्होंने कहा कि नहीं, वहां खुशियों की बात हो रही थी।


सामने आना चाहिए ड्रग के धंधे का मास्टर माइंड

रवि किशन ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि इस ड्रग्स के धंधे का मास्टरमाइंड कौन है? कहां से है? इसको फाइनेंस कौन करता है? यह सभी सवालों के जवाब सामने आने चाहिए। इस गिरोह को चलाने वाला सरगना पकड़ा जाना चाहिए। 


जिसके साथ भोले नाथ कैसे होगा अनाथ

बॉलीवुड के विरोध पर बेटी के कैरियर से जुड़े सवाल पर रवि किशन ने कहा कि,‘जिसके नाथ भोलेनाथ हो, वो अनाथ कैसे हो सकता है’। कहा कि कभी भी अपने परिवार के भविष्य की चिंता नहीं की, खुद की सुरक्षा की चिंता नहीं की। जब सदन में इस मसले पर बोल रहा था, अंदाजा था कि इस बात की क्या कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन वे सत्य के लिए बोलेंगे। जब तक जीवित है इस तरह की आवाज उठाते रहेंगे। अगर मरेंगे तो देश के लिए ही। 


सीएम भी ड्रग्स माफियाओं को लेकर चिन्तित

रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद में उनके भाषण की सराहना की। मनोबल भी बढ़ाया। वे भी ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल पर चिन्हित हैं। यूपी में भी उन्होंने इसको लेकर अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।


बनने जा रही हिन्दुस्तान की सबसे भव्य फिल्म सिटी

रवि किशन ने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने फिल्म सिटी के लिए सीएम को बधाई दी। सीएम ने पूछा कि फिल्म सिटी के लिए कितने साल से प्रयास कर रहे थे, सीएम को बताया कि 17-18 साल से। लेकिन अब अपनी माटी में काम करने का मौका मिलेगा। रवि किशन ने बताया कि भव्य फिल्म सिटी बनेगी। एक बार यूनिट अंदर प्रवेश करेगी तो फिल्म हाथ में लेकर बाहर आएगी, इतनी सुविधाएं मुहैय्या होंगी। लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।

'