Today Breaking News

प्रो.राजेश सिंह बने डीडीयू के नए कुलपति, जल्‍द सम्‍भालेंगे कार्यभार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बिहार के पूर्णिया विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजेश सिंह को दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय का नया कुलपति बनाया है। प्रो.राजेश सिंह जल्‍द ही अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। 
विश्‍वविद्यालय के मौजूदा कुलपति प्रो.वी.के.सिंह का कार्यकाल 28 अगस्‍त तक था। इसके पहले उन्‍हें 28 अप्रैल को तीन महीने और 28 जुलाई को एक महीने का कार्य विस्‍तार दिया गया था। प्रो.राजेश सिंह मूल रूप से काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय (बीएचयू) के प्रोफेसर हैं। वह 2006 में यहां आए थे। उनकी शिक्षा-दीक्षा हरियाणा के हिसार से हुई। एमएससी जेनेटिक्‍स करने के बाद बतौर वैज्ञानिक उन्‍होंने हैदराबाद से अपने कॅरियर की शुरुआत की।

गोविन्‍द बल्‍लभ पंत विवि पंतनगर में असिस्‍टेंट प्रोफेसर बने। वह आईसीएआर के दो इंस्‍टीच्‍यूट्स में वरिष्‍ठ वैज्ञानिक रहे। 2006 में बीएचयू में बतौर प्रोफेसर उन्‍होंने ज्‍वाइन किया। वह बीएचयू में डीन, हेड ऑफ डिपार्टमेंट सहित विभिन्‍न प्रशासनिक पदों पर रहे। उनके निर्देशन में 60 से अधिक विद्यार्थी शोध कर चुके हैं। उनके 250 से ज्‍यादा शोध प्रकाशित हैं। चावल और मक्‍के पर उन्‍होंने काफी रिसर्च किया है।
 
 '