Today Breaking News

गाजीपुर: निजी कंपनी के इंजीनियर को लगी गोली, वाराणसी रेफर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करंडा थाना क्षेत्र के कुचौरा गांव में गुरुवार को करीब तीन बजे अचानक गोली चल गई। इसमें एक निजी कंपनी के इंजीनियर उपेंद्र सिंह कुशवाहा घायल हो गए। आनन-फानन स्थानीय लोग उसे स्थानीय चिकित्सालय ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी, लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका कि गोली कैसे चली। वहीं आरोपित भी फरार हो गया।

गोरखपुर के उपेंद्र सिंह कुशवाहा कुचौरा में बन रहे पानी के टंकी के निर्माण को बतौर इंजीनियर देख रहे थे। गुरुवार को वह कुचौरा निवासी अब्दुल रहमान से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान अचानक एक आकर उपेंद्र के जांघ में लग गई। इससे वह लहूलुहान हो गए। गोली लगने के बाद अब्दुल रहमान मौके से फरार हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीण स्थानीय चिकित्सालय ले गए, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों से पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण की। गोली कैसे चली अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

गोली कैसे चली है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है। अब्दुल रहमान अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।- अजय कुमार पांडेय, करंडा थानाध्यक्ष।

'