Today Breaking News

सीएम योगी के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश में अब संस्कृत में भी जारी होने लगे प्रेस नोट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने तमाम निर्णय व कार्यक्रम की जानकारी संस्कृत भाषा में जारी करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में कहा है कि शासकीय प्रेस विज्ञप्तियां अब संस्कृत भाषा में जारी की जाएंगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

इस निर्णय के बाद सूचना विभाग ने कोविड 19 के मुद्दे पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई बैठक का प्रेस नोट शनिवार को संस्कृत भाषा में जारी किया गया। इसके लिए विभाग ने संस्कृत के दो जानकार अधिकारियों को भी रखा है। सरकार की ओर से हिंदी व अंग्रेजी में पहले से ही नियमित प्रेस नोट जारी होते हैं। हालांकि प्रयोग के तौर पर पहले भी संस्कृत के प्रेस नोट जारी हुए थे, लेकिन अब यह काम नियमित तौर पर किया जाएगा। 

'