Today Breaking News

योगी सरकार का शिकंजा : अतीक अहमद और भाई अशरफ जेल में बंद, बेटा फरार अब घर जमींदोज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ के खिलाफ मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। चकिया स्थित अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान को जेसीबी लगाकर गिरवा दिया गया। तकरीबन 5:30 घंटे में उनका किले जैसा मकीन जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान फोर्स की इतनी संख्या थी कि किसी ने भी विरोध करने की हिम्मत नहीं की।  


प्राधिकरण के सचिव दयानंद प्रसाद ने बताया कि लगभग 4 बीघे में जमीन कब्जा कर अवैध निर्माण कराया गया था। इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को दिन 11 बजे विकास प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी पीएसी, आरएएफ और फायर ब्रिगेड के साथ चकिया पहुंचे। अतीक के घर के चारों तरफ घेराबंदी कर ली गई। इसके बाद पोकलैंड और सात जेसीबी के साथ पुलिस ने अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता बेगम और उसके तीन बेटे अपने वकील व मजदूरों के साथ घर से सामान बाहर कराने में लगे रहे। एक तरफ कमरे से सामान निकाला जा रहा था तो दूसरी ओर जेसीबी उस हिस्से को ध्वस्त कर रही थी। देखते ही देखते कुछ घंटों में अतीक के किले जैसे मकान को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि अभी जो भी अवैध निर्माण की जानकारी मिल रही है, उस पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।


माफिया अतीक अहमद के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान उसके वकील व परिजन घर में मौजूद थे।  अतीक वर्तमान में अहमदाबाद जेल में बंद है जबकि उसका छोटा भाई पूर्व विधायक अशरफ बरेली जेल में है। अतीक का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर देवरिया जेलकांड में आरोपी है और इस समय फरार है। सीबीआई ने उस पर दो लाख रुपये का इनाम रखा है। विधानसभा चुनाव से पूर्व ही अतीक अहमद को नैनी पुलिस ने फरवरी 2017 में नैनी से गिरफ्तार किया था। उस वक्त हाईकोर्ट के आदेश पर सपा काल में अतीक अहमद की नाटकीय तरीके से गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन किसी ने सोचा भी न था कि सामान्य मारपीट के मामले में गिरफ्तार हो रहे अतीक को अब जमानत नहीं मिलने वाली है। अतीक अहमद को नैनी जेल से देवरिया जेल ट्रांसफर कर दिया। देवरिया जेल में प्रॉपर्टी डीलरों की पिटाई के बाद उसे बरेली जेल में शिफ्ट किया गया। वहां से वह नैनी जेल आया और नैनी जेल से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को अमदाबाद जेल भेज दिया गया।


वर्तमान में यूपी पुलिस के खर्चे पर ही अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में बंद है। अतीक के भाई अशरफ को क्राइम ब्रांच ने कुछ माह पहले ही धूमनगंज से गिरफ्तार किया था। अशरफ को नैनी जेल से बरेली जेल में ट्रांसफर कर दिया गया। अब पुलिस और सीबीआई अतीक के बेटे मोहम्मद उमर की तलाश में लगी है। 3 दिन पहले ही मेरठ एसटीएफ ने उमर की तलाश में अतीक के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की थी।  वहां से उमर के छोटे भाई अली को उठाकर पूछताछ की हालांकि उसे बाद में छोड़ दिया गया।  दो लाख इनामी फरार उमर का पोस्टर प्रयागराज में भी सीबीआई ने चस्पा किया था।

'