तो क्या निजीकरण से मनमानी बिल वसूलेगा पावर कारपोरेशन ?
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाज़ीपुर. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि निजीकरण होने से पावर कारपोरेशन मनमानी बिल आम उपभोक्ताओं से वसूल करेगी। साथ ही आये दिन मानसिक तथा आर्थिक रूप से शोषण करेगी जो न्याय हित में नहीं है।
श्री सिंह बुधवार को बंशी बाजार स्थित राही पर्यटन होटल में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने उपभोक्ताओं से निजीकरण के विरोध में सड़क पर उतरने का आह्वान किया। कहा कि निजीकरण के बाद उपभोक्ताओं को महंगी बिजली मिलेगी। जूनियर इंजीनियर संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष शत्रुघ्न यादव ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों से वर्ष 2000 में जो घाटा 77 करोड़ था। वह वर्ष 2020 में घाटा बढ़कर 93 हजार करोड़ से अधिक हो गया है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि एक वर्ष के लिए सरकार संयुक्त संघर्ष समिति को अपने तरीके से चलाने का मौका दे तो हम राजस्व बढ़ाने के साथ साथ लाइन लास को घटाने का कार्य करेंगे। सभा में अधिशासी अभियंता मनीष कुमार, महेंद्र मिश्रा, आदित्य पांडेय, आशीष चौहान, सहायक अभियंता विजय यादव, अमित कुमार, मिठाईलाल, सत्यनारायण चौरसिया आदि थे। उधर आमघाट खंडीय कार्यालय पर विरोध सभा कर रहे विद्युत मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्यामनारायण सिंह ने कहा कि बिजली का निजीकरण प्रदेश की जनता, कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ धोखा है। प्रदेश के विकास को रोकने का सरकार का षडयंत्र है जो किसी के हित में नहीं है। सभा में हरिश्चंद्र सिंह कुशवाहा, रामप्रकाश राय, दीपक नरायन दुबे, कंधू सिंह कुशवाहा, संतोष कुमार आदि ने संबोधित किया।