Today Breaking News

पूजा आत्महत्या प्रकरण : उठने लगे सवाल, आखिर 'पूजा पटेल' कब बन गई 'जोया सिद्दीकी'!

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी गैबी में पूजा पटेल की आत्म हत्या मामले में रविवार को उसके पति आफताब सिद्दीकी को आखिरकार जेल भेज दिया गया। हालांकि सोमवार तक पूजा पटेल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ सकी है। रिपोर्ट मिलने पर पुलिस अन्य पहलुओं की भी गंभीरतापूर्वक जांच करेगी। वहीं स्‍थानीय नागरिकों के मन में भी अब सवाल उठने लगा है कि आखिर पूजा पटेल कब जोया सिद्दीकी बन गई। स्‍थानीय लोगों के अनुसार आफताब पूजा को जोया के नाम से ही पुकारता था, इसकी वजह से लोग धर्म परिवर्तन कराने की भी चर्चा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी पूजा से जोया बनने का प्रकरण इन दिनों सुर्खियों में है। वाराणसी जिले का यह चर्चित अंतरधार्मिक वि‍वाह और अब पूजा द्वारा फांसी के फंदे पर झूलकर आत्‍महत्‍या करने का मामला अब सोशल मीडिया में भी तरह तरह की चर्चा बटोर रहा है। अखबारों की कटिंग के साथ लोग धर्म परिवर्तन कराने से भी जोड़ रहे हैं। हालांकि पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच और शिकायतों में इस तरह का कहीं कोई मामला सामने नहीं आया है।

वहीं रविवार को इस मामले में भेलूपुर क्षेत्राधिकारी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पूजा पटेल के पिता शिवकुमार पटेल की तहरीर के अनुसार दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति को जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घ्‍ाटना के अन्य पहलुओं पर भी विचार किया जाएगा। दूसरी तरफ मां किरण पटेल ने पति आफताब पर ही हत्या का आरोप लगाया है। उसके अनुसार पूजा की हत्या के बाद उसके शव को पंखे पर उसके पति ने ही लटका दिया था।

गौरतलब है कि शुक्रवार की देर रात पूजा पटेल उर्फ जोया ने अपने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। पिता ने दूसरे संप्रदाय वाले पति संग ससुरालियों पर बेटी को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। पिता शिव कुमार ने थाने में दी गयी तहरीर में दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया था। वहीं मां किरण ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार पूजा और आफताब ने प्रेम विवाह किया था। वहीं स्‍थानीय लोग दबी जुबान से निकाह से पहले पूजा द्वारा अपना नाम बदलकर जोया करने का भी मामला बताया था। हालांकि पूजा दोनों ही पक्षों को लेकर तालमेल बनाने का प्रयास करती थी। आरोप है कि पति और ससुरालियों की बेवजह प्रताड़ना से आजिज आकर पूजा ने शुक्रवार की देर रात दुपट्टे के फंदे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी थी।
'