Today Breaking News

गाजीपुर: पुलिस ने सपाइयों पर दर्ज की एफआईआर, 8 नामजद 40 से ज्यादा अज्ञात

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस ने आठ सपा नेताओं समेत 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। मामला सोमवार को जिला मुख्यालय पर हुए प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है। मालूम हो कि सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन को पत्रक दिए जाने के दौरान पुलिस से नोकझोंक हुई थी। 

सपाइयों के तेवर को देखते हुए पुलिस द्वारा लाठियां भांजी गई थी। अब कोतवाली पुलिस ने संबंधित मामले में सपा के आठ लोगो पर नामजद व 40 से 50 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। मालूम हो कि सपा के प्रदर्शन में अभिषेक यादव, सतेंद्र उर्फ सत्या, अमित सिंह लालू, संदीप, नीरज, तहसीन अहमद, आमिर अली, नितिल यादव समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता नजर आए थे।


'