Today Breaking News

मुख्तार अंसारी के गुर्गों की तलाश में पुलिस की दबिश, तीन और गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्तार अंसारी के गुर्गों और सीरियल किलर सलीम गिरोह के सदस्यों की तलाश में पुलिस ने बुधवार को भी कई स्थानों पर दबिश दी। इसमें सीरियल किलर गिरोह के तीन साथी स्मैक और अवैध पिस्टल के साथ पकड़े गए। वहीं मुख्तार के करीबी व रिटायर डिप्टी एसपी के बेटे प्रदीप सिंह की तलाश कई जगह की गई। प्रदीप मंगलवार को अभियान के समय फरार हो गया था।

पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के आदेश पर मंगलवार को लखनऊ में अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी की गई थी। इस दौरान 11 बदमाश गिरफ्तार किये गए थे जबकि 21 को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। इनसे मिली जानकारी पर ही सरोजनीनगर में चरस के साथ अनुराग निगम उर्फ विक्की पकड़ा गया। विक्की सीरियल किलर सलीम सोहराब गिरोह का करीबी है। पेशी पर आने के दौरान विक्की उन्हें वसूली की रकम भी उपलब्ध कराता था।


इसी तरह ठाकुरगंज में इनके साथी शहजादे कुरैशी को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। शहजादे वजीरगंज में सैफी हत्याकाण्ड की साजिश में शामिल होने का आरोपी था। इस मामले में कोर्ट में अभी मुकदमा चल रहा है। शहजादे काफी समय से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। सीरियल किलर के एक और साथी राजू को भी पकड़ा गया है। 


प्रदीप की तलाश में दो टीमें लगी

डीसीपी पूर्वी चारू निगम ने बताया कि मंगलवार को दबिश के समय प्रदीप सिंह फरार हो गया था। प्रदीप के घर से ही पुलिस को वायरलेस सेट मिले थे। उसके घर पर ही बुलेट प्रूफ फाच्र्यूनर गाड़ी मिली थी तो उसके साथी पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी के भेनुमती अपार्टमेंट स्थित फ्लैट पर खड़ी मिली। पुलिस रामू के फ्लैट पर भी गई थी। प्रदीप पिछले कुछ समय से मुख्तार गिरोह का करीबी हो गया था।

'