Today Breaking News

मुख्तार अंसारी के अवैध वसूली गैंग पर पुलिस की कार्रवाई, जब्त किए गए वाहन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों पर पुलिस टीम द्वारा शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी की संस्तुति पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस ने मुख्तार अंसारी अवैध वसूली गैंग के सहयोगी वसूली माफिया सुरेश सिंह की 10 वाहनों को जब्त कर लिया। इसकी कीमत 1 करोड़ 69 लाख 65 हजार रुपए बताई गई। इस तरह से अब तक मुख्तार अंसारी अवैध वसूली गैंग के सहयोगी का 3 करोड़ 60 लाख 95 हजार रुपए कीमत के 23 वाहनों को जब्त किया जा चुका है। 
मऊ सदर विधान सभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों पर पुलिस टीम द्वारा दिन-प्रतिदिन शिकंजा कसता जा रहा है। मुख्तार के सहयोगी के रुप में चिन्हित वसूली माफिया सुरेश सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली की ओर से अवैध रूप से अर्जित धन से बनाई गई 10 बड़े वाहनों को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों में 23 लाख रुपए कीमत की तीन बस, 26 लाख रुपए कीमत की बस, 13 लाख रुपए की कार, स्कूट समेत अन्य वाहन हैं।

इसके पूर्व पुलिस ने 1 सितम्बर को सुरेश सिंह की 86 लाख रुपए कीमत की चार बसों जब्त किया था। साथ ही साथ 86 लाख रूपए कीमत की चार बसों को भी सीज किया गया था। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि अब तक मुख्तार अंसारी अवैध वसूली गैंग के सहयोगी वसूली माफिया से 3 करोड़ 60 लाख 95 हजार रुपए कीमत की 23 वाहनों को जब्त किया जा चुका है।

वसूली गैंग डी-34 का सदस्य है सुरेश सिंह 
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि मुख्तार अंसारी अवैध वसूली गैंग के सहयोगी वसूली माफिया सुरेश सिंह वसूली गैंग डी-34 का सदस्य है। साथ ही साथ मऊ जिले में वसूली माफिया के रूप में चिन्हित है। इसके खिलाफ थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा 31 मई को धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया था तथा वह वर्तमान समय में जेल में निरूद्ध है।

'