Today Breaking News

उत्तर प्रदेश के करीब 42 लाख किसानों को नहीं मिली पीएम किसान सम्मान निधि की छठी किस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. मामूली गलतियों की वजह से लाखों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की छठी किस्त नहीं पहुंच पा रही है। इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के किसान हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपये की रकम में से 2000 की छठी किस्त फंड ट्रांसफर ऑर्डर जनरेट होने के बावजूद खातों में नहीं पहुंची। 
अभी तक उत्तर प्रदेश के करीब 42 लाख किसान अगस्त की किस्त से वंचित हैं। वहीं मध्यप्रदेश के पंजीकृत किसानों में से केवल 13 फीसद के ही खातों में 200 की छठी किस्त पहुंच पाई है। इसके अलावा राजस्थान, बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र के किसान भी मामूली गलतियों की वजह से 2000 रुपये से वंचित हैं।

छठी किस्त पाने वाले किसानों का राज्यवार डेटा
राज्यटोटल डेटापेमेंट सक्सेसपेमेंट सक्सेस %
किस्त नहीं पाने वाले किसान
उत्तर प्रदेश1539287311201521734191352
मध्य प्रदेश2158228841318698
छत्तीसगढ़2682022126857955517
राजस्थान3011471249079183520680
महाराष्ट्र4235038358276685652272
उत्तराखंड5913665380689153298
बिहार7369007137709723130
हरियाणा1253982107159885182384
स्रोत: pmkisan.gov.in

क्या है वजह
इसकी सबसे बड़ी वजह हैं कुछ छोटी-मोटी गलतियां। जैसे किसी का आवेदन में लिखा गया नाम आधार से मैच नहीं करता या बैंक अकाउंट से नाम नहीं मिलता। किसी ने आधार नंबर सही नहीं डाला है या बैंक का आईएफएससी कोड में गलती कर रखी है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक आवेदनकर्ताओं के नाम, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और यूपी के मामले हैं।

क्यों हुआ पेमेंट फेल
खाता अमान्य होने के कारण अस्थायी रोक या जो खाता संख्या दिया गया वो बैंक में मौजूद नहीं था। यह भी हो सकता है बैंक पीएफएमएस यानी सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली में रजिस्टर्ड नहीं था। किस्त न मिलने की एक वजह यह भी हो सकती है कि नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया में आधारसीडिंग नहीं हुई हो।

अगर आाप भी इन लाखों किसानों में से हैं तो इस गलती को अभी सुधार लें। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही ठीक कर सकते हैं, अगर आपने पीएम किसान ऐप डाउन लोड किया है तो गलतियां सुधारना और भी आसान है। आइए जानें कैसे करें इन गलतियों को ठीक...
  • PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  • अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
  • अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें


'