वाराणसी में कुत्ता पालने वाले सतर्क हो जाएं, कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो लगेगा जुर्माना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. अब कुत्ता पालने वाले सतर्क हो जाएं, कुत्ते का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन 200 रुपये में होगा। साथ ही टीकाकरण व बंध्याकरण के बाद कुत्ते की जीओ टैगिंग भी कराने की भी तैयारी हो रही है ताकि कुत्ते के बारे में पूरा ब्योरा नगर निगम प्रशासन के पास उपलब्ध रहे। इसमें टीकाकरण के साथ ही उसकी नस्ल का भी जिक्र रहेगा। अगर घर में बिना रजिस्ट्रेशन वाला पालतू कुत्ता पाया गया तो जुर्माना भी लगाया जाएगा। दरअसल, पालतू कुत्तों को लेकर काफी शिकायतें आ रही हैं।
हाउसिंग सोसायटी के लोगों को कुत्ते अक्सर काट लेते हैं। नगर निगम प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और कुत्तों के रजिस्ट्रेशन व वैक्सीनेशन को लेकर सख्ती करने का फैसला लिया है। तय हुआ है कि नियमों का उल्लंघन करने पर जनस्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर जाकर जुर्माना लगाएगी। दोबारा लापरवाही मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुत्ते का रजिस्ट्रेशन उसी स्थिति में किया जाएगा जब पालतू कुत्ते का पूरा टीकाकरण का कार्ड दिखाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद पालतू कुत्तों को जीओ टैगिंग द्वारा बारकोड युक्त पहचान पत्र जारी किए जाएंगे जिसे कुत्तों को पहनाना अनिवार्य होगा।
अब तक 160 पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन
नगर निगम के आंकड़ों को देखें तो पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर लोगों में किस हद तक लापरवाही है। अब तक सिर्फ 160 कुत्तों का ही रजिस्ट्रे्शन हुआ है जबकि सामान्य तौर पर देखने को मिलता है कि ऐसी कोई गली या मुहल्ला व कालोनी नहीं है जहां पर एक दर्जन से अधिक घरों में पालतू कुत्ते हैं। नगर निगम पशु कल्याण विभाग का अनुमान है कि पालतू कुत्तों की संख्या पांच हजार से अधिक होगी।
बोले अधिकारी
'पालतू कुत्तों का पंजीयन कराना जरूरी है। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी। पंजीयन से पहले इन कुत्तों को सारे टीके लगाए जाते हैं ताकि समाज में कोई बड़ी क्षति न हो।' - सुमित कुमार, अपर नगर आयुक्त।