गाजीपुर: रेल यात्रियों ने की छपरा वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर स्थानीय रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 15111 अप व 15112 डाऊन छपरा वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग रेल यात्रियों ने एक बार फिर शुरु कर दी है। हालांकि कोविड 19 संक्रमण के चलते छह माह से बंद पड़े औड़िहार, भटनी रेल मार्ग पर रेल विभाग द्वारा दो ट्रेन चौरी चौरा व कृषक एक्सप्रेस चलाकर इस रूट के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है, लेकिन रोगियों व व्यापारियों को छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के नहीं चलने का मलाल है।
इस रूट के व्यापारियों व बनारस जाकर इलाज कराने वाले रोगियों के लिए यह ट्रेन वरदान से कम नहीं है। इस ट्रेन के चलने से इस रूट दुल्लहपुर, जखनियां, सादात के व्यापारी व मरीज सुबह साढ़े नौ बजे बनारस पहुंच जाते थे। दिन भर अपना काम समेटकर शाम साढे छह बजे यही ट्रेन पकड़ कर पुन: अपने घर वापस आ जाते थे।
कृषक से जाने पर मात्र तीन घंटे का ही समय मिल रहा है जबकि लोकल रूट के लिए चौरी चौरा का कोई विशेष लाभ नहीं है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया सहित क्षेत्र के व्यापारी श्यामलाल यादव, गोविदा चौहान, रामप्रवेश विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों ने रेल विभाग से छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरु करने की मांग की है। रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद ही किसी ट्रेन का संचालन हो सकेगा।